Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
विधुत विभाग क़ी घोर लापरवाही का अंजाम भुगत रहे ग्रामीण,ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से क़ी कनेक्शन काटने क़ी माँग,2 साल पहले ग्रामीणों ने करायें थे विधुत कनेक्शन,मीटर बने शोपीस आज तक नहीँ किए गये चालू , महीना होते ही थमा दिया जाता है भारी भरकम बिल,गाँव मेँ रखें है चार ट्रांसफॉर्मर जिसमें केवल एक है चालू वाकी निर्जीव अवस्था मेँ है जिस कारण महीनों से सुचारू रूप से विधुत व्यवस्था नहीँ मिल रहीं
मामला हमीरपुर जिले के सरीला तहसील अन्तर्गत आने वाले गाँव पतखुरी का है,जहाँ पर विधुत विभाग क़ी घोर लापरवाही देखने को मिल रहीं है ।जिस कारण लगभग एक सैकड़ा ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से विधुत कनेक्शन काटने क़ी माँग क़ी है।
आपको बता दें कि गाँव मेँ 2 साल पहले ग्रामीणों ने विधुत कनेक्शन करायें थे जिसके बाद मीटर तों सभी लोगों के दरवाजों पर लगा दिये गये लेकिन सिर्फ कागजों मेँ और सोपीश दिखाने के लिऐ मीटरों को आज तक विधुत लाइन से नहीँ जोड़ा गया,अनुमान लगाकर ही विभाग द्वारा भारी भरकम बिल ग्रामीणों को थमा दिया जाता है।बिल जमा कर देने के बाद भी ग्रामीणों को विधुत सपलाई सुचारू रूप से नही मिल रहीं है। गाँव मेँ विधुत सप्लाई हेतु चार ट्रांसफोर्मर रखें गये है जिनमें से सिर्फ एक ही चालू अवस्था मेँ है जिस कारण अधिक लोड होने से हर 2 दिन मेँ वह खराब हों जाता है तों या तों लाइट आती नही है और अगर आती भी है तों बहूत कम पावर जिसमें बल्ब भी नहीँ जलते और न ही पंखा कूलर चल पाते है। ग्रामीणों को इस लॉकडाउन मेँ अंधेरे मेँ जीवन यापन करना पड़ता है और ग्रामीणों ने बताया क़ी वो समस्या को लेकर कई बार उपखण्ड कार्यालय सरीला में व उपजिलाधिकारी सरीला को प्रार्थना पत्र दें चुके है जिसमें सिर्फ लाइनमैन को भेजकर सिर्फ खानापूर्ति करा दी जाती है और 2 दिन बाद फ़िर से उसी समस्या से जूझना पड़ता है। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने कहा है क़ी अगर गाँव क़ी विधुत व्यवस्था चालू नही होती है तों हम सभी लोगों के कनेक्शन काट दिये जाये इस बारे मेँ समस्त ग्रामीण विधुत एस.डी.ओ सरीला को ज्ञापन भी दें चुके है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended