जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव कनियान मे युवा शक्ति संगठन के द्वारा दो दिवसीय पौधा रोपण के अंतिम दिन रालोद के छात्रसभा जिलामंत्री राजन जावला मुख्य अतिथि को युवा शक्ति संगठन के अध्यश धर्मवीर सिंह ने कैफ पहना कर सम्मानित किया गया। व राजन जावला ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमे पर्यावरण को बचाना होगा, तो सभी को एक एक पौधा लगाना होगा। और पौधा लगाने के बाद उसकी देखभाल जरूरी है व कोरोना जैसी महामारी के बारे मे बताया मास्क व सैनिटाईजर का सभी प्रयोग करे।
Be the first to comment