आई जी मोहित अग्रवाल ने किया संजीत अपहरण कांड का ख़ुलासा

  • 4 years ago
कानपुर। अपहत संजीत यादव पुत्र चमन सिंह यादव निवासी 81 एलआईजी बर्रा 5 थाना बर्रा कानपुर नगर से सम्बन्धित अभियोग में विवेचना के क्रम में तथ्यों के आधार पर प्रमाणिक साक्ष्य एकत्र करते हए अपहत संजीत यादव के अपहरण एवं हत्या की घटना कारित करने वाले उसीके दोस्त ईश उर्फ ज्ञानेन्द्र यादव, कुलदीप गोस्वामी, नीलू सिंह, रामजी शुक्ला व निशादेही पर प्रीती शर्मा को मुखबिर की सूचना पर मयंक तिराहे पर अम्बेडकर नगर की तरफ से आते हुए समय 19.00 बजे घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हए गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में यह बात सामने आयी कि मास्टर माइण्ड अभियुक्त ईशू उर्फ ज्ञानेन्द्र यादव ने कुलदीप गोस्वामी, रामजी शुक्ला, नीलू सिंह के साथ मिलकर काफी दिन पहले यह प्लान बनाया कि किसी अमीर आदमी का मिलकर किडनैप करना है और ठीकठाक रूपया फिरौती में लेकर अपना अलग-2 व्यवसाय करना है। इस प्रकार घटना को वास्तविक रूप से अन्जाम देने के लिये प्लानिंग के तहत ब्रोकर रविन्द्र कुमार तिवारी पुत्र गनेश प्रसाद तिवारी । निवासी एमआईजी-64 बरी 6 थाना बर्रा 200 गज का मकान 15,000/- रूपये में दिनांक 15.06.2020 में किराये पर लिए थे और किराया एडवांस में मकान मालिक सुनील श्रीवास्तव को दे दिया था।