सेल्फी वाले मामले में आया नया मोड़ मर्डर हिस्ट्री आई सामने पुलिस ने किया खुलासा

  • 4 years ago
बड़वानी के पाटी में विगत दिनों सेल्फी लेते हुए खाई में गिरने से दो युवकों की मौत के मामले आया। नया मोड़ मामले में पुलिस का खुलासा पैसों के लेनदेन की बात को लेकर दोस्त ने ही खाई में धक्का देकर की थी हत्या। लेकिन पुलिस द्वारा परिस्तिथि एव अन्य तथ्यों को बारीकी से जांच करने पर यह हत्या का मामला निकला युवकों की मौत की सूचना मृतकों के दोस्त शांतिलाल द्वारा ही चार घंटे बाद पुलिस को दी गई थी। जिस पर मामला संदेहास्पद था मामले में पुलिस ने खुलासा किया।

Recommended