Harbhajan Singh says he can still play for Team India even at the age of 40 | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Harbhajan Singh is confident he can outshine some of the brightest spinners in the country in a battle of skills. Harbhajan, who continues to play for the Chennai Super Kings in the IPL. “If you still want to test me by pitting me for a battle of skills against those youngsters you consider best in the business, please bring it on,” Harbhajan told PTI. “You can talk about age if the ball while fielding goes between your legs or your knees are gone or you have done in shoulder which is the reason you can’t give that force.

लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. भज्जी ने कहा है कि अगर उसके टैलेंट पर शक है किसी को तो आजमा लें. उनका मानना है कि 40 साल की उम्र में भी ‘टैलेंट’ के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं. हरभजन ने कहा, "आप उम्र के बारे में उस समय बात कर सकते है जब गेंद आपके पैरों के बीच से निकल जाए और आपके कंधो में जान ना रहे.' उन्होंने कहा, 'मैं भारत के लिए कम से कम 800 दिन तक मैदान पर उतरा हूं. मैंने इतना कुछ हासिल किया है जिसमें किसी की सहानुभूति की जरूरत नहीं है. लेकिन हां, अगर टैलेंट की बात करें, तो आप किसी के साथ भी मेरा टेस्ट कर सकते है . मैं अभी भी तैयार हूं."

#HarbhajanSingh #TeamIndia #IPL

Recommended