हाथरस। एक साथ जन्मी दो जुड़वां बहनों की शक्ल ही नहीं बल्कि अक्ल भी एक जैसी ही है। सीबीएसई 12वीं में दोनों बहनों ने हर विषय में बराबर अंक प्राप्त करके इस बात को साबित कर दिया। उन्होंने सबको दिखा दिया कि, ऐसा भी होता है। यह कमाल किया है यूपी में हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के साकेत कालोनी की रहने वाली जुड़वा बहनों ने। जिनके नाम हैं- मानसी और मानवी।
Be the first to comment