क्या CAA के विरोध के नाम पर दिल्ली को जलाने की साजिश की गई. ये सवाल आज एक बार फिर पूछा जा रहा है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जगह-जगह सीएए के नाम पर इस लिए प्रदर्शन किए गए ताकि मुस्लिम नैरेटिव बनाया जा सके. जिससे सरकार को अस्थिर किया जा सके. इस खुलासे के बाद राजनीति भी तेज हो गई है. इसी पर देखिए देश की बहस. #DeepakChaurasiya #DelhiRiots #CitizenshipAmendmentAct #CAA #NRC
Be the first to comment