पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बुधवार की दोपहर को कूरेभार थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एस पी ने कूरेभार थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी व उपनिरीक्षक गण से थाने के अपराध व टॉप टेन अपराधियों के विषय में बातचीत कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के विषय में आदेशित करने के साथ साथ कोविड केयर का भी किया। निरीक्षण इसके अलावा थाने के कार्यालय, लॉकअप, सीसीटीएनएस, IGRS, मेस, महिला हेल्प डेस्क, मालखाने आदि का क्रमवार निरीक्षण, करते हुए अभिलेखों/ शस्त्रों का रख-रखाव व थाने में लगे कैमरों आदि को भी चेक किया। इस दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई को देखा गया व थानाध्यक्ष-कूरेभार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही थानाध्यक्ष-कूरेभार को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
Be the first to comment