सहारनपुर: प्राथमिक विद्यालय लौदीपुर में हुई तीसरी बार चोरी, ताले तोड़कर दिया घटना को अंजाम

  • 4 years ago
सहारनपुर कोतवाली बेहट क्षेत्र में बढ़ रहा चोरों का आतंक,अज्ञात चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि चाहे धार्मिक स्थल हो या शिक्षा का मंदिर उसे निशाना बनाने में अज्ञात चोर जरा भी गुरेज नही करते। चोरों के डर से क्षेत्रवासी रात में जागकर पहरा देने को विवश हैं। बता दें कि क्षेत्र में बीते माह में अज्ञात चोरों ने 3 धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिनका खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पाई बीती रात अज्ञात चोरों ने (प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर) शिक्षा के मंदिर को निशाना बनाकर स्कूल में रखें, 2 बैटरे एक इनवर्टर, पांच पंखे एवं विद्यालय रिकॉर्ड एवं बर्तन* जिनकी कीमत लगभग 50000से ऊपर है इत्यादि पर हाथ साफ कर दिया। स्कूल प्रधानाध्यापक संदीप कुमार ने बताया विद्यालय को लगातार तीन बार निशाना बनाया गया है। जिसका खुलासा आज तक कोतवाली पुलिस नहीं कर पाई जबकि कोतवाली पुलिस चोरी की जानकारी होने पर सिर्फ तहरीर लेकर अपना कर्तव्य पूरा कर ले रही है। क्षेत्र वासियों का आरोप है कि पुलिस के गश्त न करने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

Recommended