गोण्डा शहर से चन्दौतपुर घाट होते हुए कटरा तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर चंदवत पुर घाट के पुल पर पानी बहना शुरू हो गया है। इसकी सूचना मिलने पर जब बृजेश सिंह ने जो नज़ारा देखा वह काफी डरावना था। हज़ारो बीघे में सिर्फ पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा था। फसलें पानी मे डूबी हुई थी।लगातार हो रही बारिश से सावन के महीने में ही नदियाँ, उफ़ान पर हैं। इसलिए गोण्डा जनपद में हज़ारों बीघे किसानों की फसलें डूब चुकी है। और किसान सिर्फ टकटकी लगाकर अपनी फसलों का तमाशा देखने को मजबूर है।
Be the first to comment