Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
राष्ट्रपति से सम्मानित होने की फर्जी फोटो लगाने का आरोपी कोरोना संक्रमित
- रिमाण्ड के बाद जेल भेजने के आदेश, एमजीएच के बंदी गृह में भर्ती कराया
- सूरत के युवक से बनवाई थी फर्जी फोटो
जोधपुर.

प्रसिद्धि पाने के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित होने की फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक सोमवार को कोरोना संक्रमित पाया गया। अदालत से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के बाद मथानिया थाना पुलिस ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल के बंदी गृह में भर्ती कराया। उधर, एडिट कर राष्ट्रपति से सम्मानित होने वाली फर्जी फोटो बनाने वाला युवक गुजरात के सूरत का रहने वाला है।
थानाधिकारी डॉ गौतम डोटासरा के अनुसार प्रकरण में तिंवरी के खत्रियों का बास निवासी राहुल राठी दो दिन के रिमाण्ड पर है। इस दौरान उसकी कोविड-१९ जांच कराई गई। रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर पुलिस उसे अदालत में पेश करने ले गई। इस दौरान सोमवार शाम मिली जांच रिपोर्ट में उसके पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई। एेसे में चिकित्सा महकमे के सहयोग से आरोपी को एमजीएच के बंदी वार्ड में भर्ती करा दिया गया। अब उसके सम्पर्क वाले पुलिसकर्मी क्वॉरंटीन होंगे।

फोटो बनाने वाले की पहचान, गिरफ्तारी के प्रयास
आरोपी राहुल ने ९ जुलाई को दिल्ली के ई-मार्ट में जाकर मोबाइल पर एक व्यक्ति से सम्पर्क कर राष्ट्रपति से सम्मानित होने की खुद की फर्जी फोटो बनवाई थी। फोटो पसंद आने के बाद उसने पेटीएम से ऑनलाइन उसे दो सौ रुपए भुगतान किए थे। मोबाइल नम्बर के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति का पता लगा लिया। वह गुजरात के सूरत का रहने वाला है। पुलिस ने उसके परिजन से सम्पर्क कर मामले की पूरी जानकारी दी है। अब उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

चार दिन में दूसरा आरोपी निकला कोरोना पॉजीटिव
मथानिया थाना पुलिस ने रजासनी गांव में नर्स के मकान में चोरी के मामले में गत ८ जुलाई को जेल से एक युवक को गत दिनों प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोविड-१९ जांच कराई थी। दूसरे दिन जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया था। एेसे में उसे एमजीएच के बंदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। थाने के सम्पूर्ण स्टाफ की कोरोना जांच कराई गई थी। इनमें से पांच जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि शेष स्टाफ की रिपोर्ट आनी है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended