टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग से जबरदस्त पहचान बनाने वाली काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. काम्या पंजाबी ने इसी साल फरवरी में शलभ डांग (Shalabh Dang) से शादी रचाई थी. ये जोड़ी कभी अपनी रोमांटिक डेट तो कभी डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शलभ डांग (Shalabh Dang) के साथ पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं. काम्या ने इस दौरान खूब डांस भी किया.
Be the first to comment