मनरेगा की मजदूरी के रुपए ना देने का सचिव पर आरोप

  • 4 years ago
जनपद शामली के कांंधला विकास खंड के गांव आल्दी निवास दर्जनों ग्रामीणों ने परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर गांव में सचिव द्वारा कराए गए कार्य में मनरेगा घोटाले का आरोप लगाते हुए मनरेगा मजदूरी के रुपए ना देने का आरोप लगाते हुए एक सप्ताह में कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई ना होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। गुरुवार को विकासखंड कें गांव आल्दी निवासी विकास दयाराम कंवरपाल सुरेश संजय आजाद सहित आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने परियोजना निदेशक विकास भवन शामली को पत्र भेजकर कांंधला विकासखंड पर तैनात सचिव पर मनरेगा के द्वारा कराए जा रहे कार्य में घोटाले का आरोप लगाते हुए मजदूरी के रुपए ना देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव ने मनरेगा के तहत कराए गए मजदूरी कार्य में घोटाला किया है और अब मजदूरों की मजदूरी भी देने से मना कर रहा है। ग्रामीणों ने परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई करने का पत्र भेजा है कार्रवाई ना होने पर एक सप्ताह बाद कार्यालय पर भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी है।