बाहर से आए हुए लोगों को मनरेगा पर कराई जा रही है मजदूरी

  • 4 years ago
महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पुरावली में ग्रामीणों की माँग पर बाहर से आये हुये बेरोजगार लोगों व गाँव के मनरेगा मजदूरों को चकरोड निर्माण के लिये कार्य पर लगाया गया । विदित हो कि पुरावली ग्राम से दिलीपनगर मार्ग तक करीब 3 गट्ठा का 30 साल पूर्व से उक्त चकरोड का निर्माण नहीँ किया गया था, गाँव वालों की माँग पर प्रधान सुभाष यादव व सचिव यशवीर ने उक्त कार्य को प्रस्ताव देकर मंजूर कराया व गुरुवार से उक्त कार्य पर पहले दिन 62 मजदूर लगाये। सभी मजदूर काम पाकर प्रसन्न हुए ।