Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
अखिलेश के संदेश को लेकर बिलग्राम पहुंचे सपा नेता डॉ. राजपाल कश्यप। बिलग्राम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निर्देशित "समाजवादी पार्टी का आह्वान" संदेश पत्र को गांव-गांव, घर-घर पहुंचाने को बिलग्राम नगर व कचहरी में समाजवादी नेता डॉ. राजपाल कश्यप, समाजवादी के नि. प्रदेश सचिव अफसर अली नि. प्रदेश सचिव अजबू यादव, सपा नेता व पूर्व सभासद सईद अहमद आढ़ती ने जन-जन तक पहुंच कर संदेश पत्र की प्रतियां वितरण की। सपा नेताओं ने पार्टी द्वारा निर्देशित समाजवादी पार्टी के आह्वान की प्रतियां जनता तक पहुंचाने का कार्य किया। सपा नेताओं ने बताया 2012 से 2017 के बीच उत्तर प्रदेश में जनता के लिए किए गए कार्य का उल्लेख है, साथ ही समाजवादी पार्टी ने इस लॉकडाउन के चलते भी हर ज़रूरतमंद तक समाजवादी राहत पहुंचाने का कार्य किया है और ऐसे ही आगे भी करती रहेगी। बिलग्राम पहुँचे डॉ. राजपाल कश्यप का चौराहे पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अफसर अली अजबू यादव व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। राजपाल कश्यप ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा, आप लोग ऐसे ही मेहनत करते रहे और जनता तक समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र पहुंचाएं। जिसमे नि. प्रदेश सचिव यूथ ब्रिग्रेड अफसर अली नि. प्रदेश सचिव युवजन सभा अज्बू यादव, मो. सईद आढती सपा नेता पूर्व सभासद, मो. जानिब सपा नेता, मो. दिलशाद सपा नेता, सद्दाम खाँन, मो. नफीस, जीशान हैदर समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended