सुल्तानपुर। एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह नगर कोतवाली के आवास में रहता है इसी लिए कोतवाली परिसर को सील करके सेनिटाईज किया जाएगा। जिससे 48 घण्टे तक वहां कोई नही आ जा सकेगा। इसके लिए अस्थायी व्यवस्था की जा रही है। नगर कोतवाली में कांस्टेबल के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद पुलिस विभाग ने लिया निर्णय। एसपी शिव हरी मीणा बोले, 48 घंटे सेनीटाइज समेत अन्य गतिविधियों के लिए बंद की जाएगी कोतवाली। अस्थाई व्यवस्था के लिए की जा रही। बताया जाता है कि संक्रमित पुलिस कर्मी की तैनाती कहीं भी रही हो वह अपने परिवार सहित नगर कोतवाली में बने आवास में ही दो दशक से रह रहे हैं। इन दिनों उनकी तैनाती भी डायल 112 में बताई जा रही है।
Be the first to comment