एक अच्छी भली सरकार गिरा कर कैसा लगा आपको? महिला के सवाल पर असहज हुए मंत्री सिलावट

  • 4 years ago
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट निपानिया के एक कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ, जिससे मंत्री जी असहज हो गए। दरअसल जब वो लोगों से बातचीत कर रहे हैं, इसी बीच एक युवक ने उनसे सवाल किया कि आप कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए, कैसा लग रहा है आपको। एक अच्छी भली सरकार को गिराकर कैसा महसूस कर रहे हैं। युवती ने आगे कहा कि पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया कर्ज माफी को लेकर ट्वीट करते थे, अब उसी पर सवाल क्यों उठा रहे हैं। युवती के ऐसे सवालों से सिलावट असहज हो गए। हालांकि वहां कुछ लोगों ने युवती को रोकने का प्रयास किया इस पर युवती ने कहा कि मैं भी उनकी वोटर हूं। कार्यक्रम के दौरान तो लोगों ने युवती को समझाकर बैठा दिया लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।