चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। वहीं, अब इस हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पुलिस ने रविवार की सुबह कल्याणपुर इलाके से मुठभेड़ के बाद विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए दयाशंकर ने खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस की तरफ से ही दबिश की जानकारी विकास दुबे को दी गई थी। जिसके बाद उसने अपने सभी असलहाधारी गुर्गों को फोनकर बुलाया था। जिसके बाद हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, दया शंकर को मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती दया शंकर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दबिश की सूचना पुलिस की तरफ से ही मिली थी। उसने बताया कि थाने से एक फोन आया था, जिसके बाद विकास दुबे ने अपने साथियों को असलहे के साथ बुलाया था। दयाशंकर ने बताया कि उस वक्त घर में एक ही असलहा था जो उसके नाम पर हैं। विकास दुबे ने उसी असलहे से गोली चलाई थी।
Be the first to comment