Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की मौत ने पूरे यूपी को दहला दिया। ये हमला तब हुआ जब पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए चौबेपुर थाना क्षेत्र में उसके गाँव पहुंची थी। कहा जा रहा है कि अपराधियों को पुलिस दबिश की जानकारी पहले से ही थी इसलिए घात लगाए बैठे अपराधियों ने तीन तरफ से पुलिस टीम को घेर कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एसओ शिवराजपुर महेश यादव, जो बदमाशों से लोहा ले रहे थे, ने गोलीकांड के बीच थाने के एसएसआई को कॉल कर दी। उन्हें भी महसूस हो गया था कि शायद ये उनकी आखिरी कॉल है। यही वजह है कि एसएसआई को हमले की जानकारी देते हुए एसओ महेश यादव ने कहा-‘अब बचना मुश्किल है…’ उन्होंने फोन पर कहा-‘हैलो, बदमाशों ने हम लोगों को घेर लिया है। गोलियां चल रही हैं। अब बचना मुश्किल है। जल्द फोर्स भेजें।’ उनकी इस कॉल के बाद थाने में हड़कंप मच गया। एसएसआई ने अधिकारियों और कई थानों की पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में भारी फोर्स और पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और इनमे से एक एसओ महेश यादव भी थे।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended