Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
हरदोई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के विरोध में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी हरदोई को सौंपा गया। शहीद उद्धान में शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बताया कि ज्ञापन देकर राज्यपाल से मांग की गई है कि राज्यपाल प्रदेश की बीजेपी सरकार को निर्देशित करे कि कानपुर में शहीद 8 पुलिस कर्मियों के दुखी व पीड़ित परिवार को सरकार 1 करोड़ रुपये मुआवजा दे व घायलों को 50 हजार रुपये इलाज करना मुआवजा दे। सपा जिलाध्यक्ष जीतू वर्मा पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी जंगलराज से आतंकराज की तरफ बढ़ चुकी है। उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार हर मुद्दे से लेकर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूर्णतया असफल हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में जब जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो इसी से आम जनता के हालत का अन्दाजा लगाया जा सकता है। श्री जीतू वर्मा पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 3 साल 3 महीने की बीजेपी सरकार में 36 पुलिस कर्मियों की हत्या की जा चुकी है। 26 वकीलों व अनगिनत सपा के नेताओं कार्यकर्ताओं सहित, बसपा ,कांग्रेस , बीजेपी के नेताओं की हत्या की जा चुकी है। अभी तक इनके परिवारों को न्याय नहीं मिल सका है। श्री जीतू वर्मा पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बीजेपी सरकार फर्जी इनकाउंटर करा रही है, जो वास्तविक में अपराधी हैं उन्हे सरकार का संरक्षण प्राप्त है। 

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended