Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
प्रॉपर्टी के लालच में दबंग पड़ोसी ने वृद्ध महिला को बनाया बंधक । उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में एक दबंग युवक ने तालिबानी हुकूमत अपनाते हुए एक वृद्ध महिला को उसके ही मकान में एक साल से बना रखा था बंधक वृद्ध महिला के पति की मौत के बाद पड़ोस में रह रहे दबंग युवक भगवान दास ने प्रोपर्टी के लालच में आकर वृद्ध महिला को एक साल से बना रखा था बंधक वृद्ध महिला के परिजनों को पड़ोसियों द्वारा खबर लगने से हुआ खुलासा जिसके बाद परिजनों ने वृद्ध महिला के बंधक बनाए जाने की पुलिस को दी सूचना मौके पर पुलिस ने दरवाजा खुल बाकर बृद्ध महिला को कराया आजाद वहीं काफ़ी समय से भूंखी प्यासी वृद्ध महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला थाना सदर बाज़ार इलाके के चौकी अश्पाक नगर का है। जहाँ प्रॉपर्टी के लालच में 1 साल से महिला के ही मकान में वृद्ध महिला को कैद कर रखता था पड़ोसी युवक पीड़ित वृद्ध महिला के पति की लगभग 1 साल पहले हुई थी संदिग्ध अवस्था में ट्रेन से कट कर मौत एसपी एस आनंद ने अशफाक नगर चौकी प्रभारी बा स्टाफ को सराहनीय कार्य करने पर ₹ 2000/ का दिया इनाम क्योंकि अशफ़ाक नगर चौकी प्रभारी की सक्रियता से वृद्ध महिला की बची जान । Byte~एसपी एस आनंद ।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended