वाराणसी: रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, नहीं हो सकी शिनाख्त

  • 4 years ago
चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर कपसेठी रेलवे स्टेशन के बीच कंधिया गांव के सामने मंगलवार की की सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की सर विहीन लाश मिलने से सनसनी फैल गई। चाभी मैन की सूचना पर पहुंची चौरी पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव पंचनामा करके चीर घर भेज दिया। बताया जाता है कि उक्त गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक की सर विहीन लाश पड़ी मिली। युवक बदामी कलर का शर्ट एवं डार्क ब्लू कलर की पैंट एवं लाल रंग का चप्पल पहने हुआ था। चप्पल लाश से काफी दूर मिला जबकि उसके सर का भाग कई टुकड़े में विभक्त होकर रेलवे ट्रैक से दूर मिला। काफी देर तक शिनाख्त कराने के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई। मौके पर क्षेत्राधिकारी औराई लेखराज सिंह, थाना अध्यक्ष चौरी सूर्यभान, चौकी प्रभारी चौरी प्रवीण शेखर एवं फॉरेंसिक विभाग की टीम पहुंची। फॉरेंसिक टीम वालों का कहना है की घटना रात के 12:00 बजे के आसपास का है, पुलिस फिलहाल ट्रेन से कटे की शिनाख्त में जुटी है।