आगरा पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में पहुंचा टिड्डी दल, किसानों की बड़ी चिंता। अपने खेतों पर टीन, परात थाली लेकर पहुंचे। बारिश होने पर क्षेत्र में पेड़ों पर टिड्डी दल ने डाला डेरा, अरनोटा, स्हाईपुरा, भरी नगला, मानिकपुरा, पिडोरा, सुखाताल, हुसैनपुरा, बसई अरेला आदि गांव के आसपास टिड्डी दल का डेरा। किसानों ने फसल के साथ पेड़ पौधे नष्ट होने की जताई आशंका। बसई अरेला क्षेत्र के स्याहीपूरा के पास उड़ता हुआ दिखा टिड्डी दल।
Be the first to comment