सुल्तानपुर: टिड्डी दल ने खेतों में मचाया आतंक, किसान परेशान

  • 4 years ago
देश के कई हिस्सो में आतंक मचा चुका टिड्डी दल आज जिले में भी पहुंच गया। टिड्डी दल के यहां पहुंचते ही किसान परेशान हो गए और तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दिया। शुक्रवार को जिले के करौंदीकला मण्डल के बांगर कला, परशुरामपुर, रामशापुर, शहाबुदीनपुर समेत दर्जनों गांवों के साथ लगभग 10 किलोमीटर के रेंज में टिड्डी दल का तांडव देखने को मिला है।

Recommended