VIDEO: हरियाणा के बाद दिल्ली में टिड्डियों का हमला, द्वारका के 10 KM लंबे इलाके में फैला दल

  • 4 years ago
दिल्ली/गुरुग्राम। पाकिस्तान की तरफ से आईं करोड़ों टिड्डियां उत्तर-मध्य भारत के राज्यों में फसलें चट कर रही हैं। राजस्थान-गुजरात, मध्य प्रदेश और यूपी के बाद दिल्ली-हरियाणा भी इस संकट से जूझने लगे हैं। यहां टिड्डियों ने कई जिलों में किसानों की फसलें तबाह कर डाली हैं। आज गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस-वे से सटे इलाकों में टिड्डी दल ने कोहराम मचा दिया। गुरुग्राम शहर के विभिन्न हिस्सों में टिड्डे ही टिड्डे नजर आए। न्यूज एजेंसी ​की तस्वीरों में दिखाया गया कि टिड्डियां सेक्टर-5, पालम विहार भी पहुंच गईं। दिल्ली-एनसीआर के निवासियों द्वारा टिड्डियों के हमले के वीडियो सोशल साइट्स पर पोस्ट किए जा रहे हैं।

Recommended