किसानों की समस्या को लेकर किसान नेता दशरथ पंड्या ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। गेहूं की बंपर आवक के बाद किसानों ने लंबी लाइनों में लगकर सायलो मे गेहूं को विक्रय किया था। साथ ही 3 लाख किसान अपनी उपज को सरकारी खरीदी केंद्र पर समर्थन मूल्य में बेचने से वंचित है। इसका कई बड़े कारण रहे जैसे टोल काटे की कमी अन्य आदि कारणों से ट्रैक्टर लेकर किसानों को 5 दिन तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। ₹ 1500 से ₹ 1700 कुंटल गेहूं को बाजार में ₹ 200 से ₹ 400 के घाटे में बेचना पड़ा। साथ ही मूंग ,उड़द एवं मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो की जाए। इसी तरह जिला अध्यक्ष दशरथ पंड्या ने समस्या बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना किसान के साथ हुई है। इस घटना को लेकर आज कलेक्टर आशीष सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए विधिवत कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सिस्टम को सुधारने का निवेदन भी किया।
Be the first to comment