Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
अमेठी। जनपद में रिश्वत खोरी का दीमक सिस्टम किस कदर लगा है, इसकी बानगी आए दिन लगातार देखने को मिल रही है। प्रदेश की नौकरशाही में उच्च स्तर से लेकर निम्न स्तर तक भ्रष्टाचार की चिता धधक कर जल रही है। रिश्वतखोरी की ऐसी ही कुछ चिंगारी खाकी पर भी चरम पर पड़ चुकी है, जिसमें पूरे विभाग को शर्मिंदा होने पर मजबूर कर दिया है। सोमवार को कोतवाली मोहनगंज की डायल 112 पीआरवी 2792 के चालक हरिओम तिवारी का कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी पर ही बीच चौराहे पर खूलेआम रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। सोशल मीडिया पर डायल 112 के चालक द्वारा सरेआम पीड़ित से रिश्वत लेने पर क्षेत्र के आम जनमानस में डायल 112 की खूब फजीहत हो रही है। सूत्रों के मुताबिक वायरल वीडियो में रिश्वत ले रहा डायल 112 का चालक दो नं. के कारोबार के मामले में पार्टी से रिश्वत लिया है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended