Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
21 जून को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा .भारत सहित कई देशों में नज़र आया यह सूर्य ग्रहण एक वलयाकार सूर्य ग्रहण था. वलयाकार सूर्य ग्रहण में चंद्रमा सूर्य को कुछ इस प्रकार से ढकता है कि सूरज एक अंगूठी की तरह दिखाई देता है .सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 15 मिनट के करीब शुरू हुआ, जो दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त हो गया। यह लंबी अवधि का सूर्य ग्रहण था. लेकिन हमारे देश के भ्रष्ट नेताओं की बात की जाए तो उनकी रूचि ग्रहण देखने में नहीं बल्कि 'ग्रहण' करने में है. वे तो सत्ता में आते ही 'ग्रहण' करने के लिए है.इसलिए 'ग्रहण' करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते. राजनीति के इस खास प्रकार के ग्रहण को समझिए कार्टूनिस्ट सुधाकर की कूंची से

Recommended