India-China border clash: Amitabh Bachchan pay tribute to martyred Indian Army men. On Monday night June 15 a total of 20 Indian Army personnel, including a colonel, were killed during a violent clash with Chinese troops in eastern Ladakh's Galwan Valley. It is the biggest military confrontation between India and China in over 45 years.
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों ने जान गंवाई. सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी.सेना ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है. इस बात को लेकर हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने भारत के 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
Be the first to comment