पूर्व मुख्य सचिव सूर्य प्रताप सिंह (rtd IAS) ने कोरोना टेस्ट UP सरकार से सवाल पूछा तो हो गया मुकदमा दर्ज। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया है और जिसमें में वे कह रहें है कि कुछ सवाल योगी जी कोरोना केसों की संख्या छिपाने से ना प्रदेश का भला होगा और ना ही सरकार का। कोरोना की जाँच करने की अनुमति सरकार से लेने की बाध्यता, मेरे सवाल पूछने पर मुक़दमा, ये सभी मेरे मौलिक अधिकारों का हनन है जो संविधान मुझे देता है। मेरे कुछ सवाल हैं जो मैं पूछना चाहता हूँ।
Be the first to comment