भोजपुरी फिल्मो के युवा स्टार प्रदीप पांडे चिंटू अब गायकी में भी उतर चुके है.अपनी आवाज़ में अब चिंटू भी कई गाने गा रहे है.एल्बम में उनकी आवाज़ आपने सुना ही होगा लेकिन अब फिल्मो में भी चिंटू की आवाज़ सुन सकते है.चिंटू ने हाल ही में अपनी आनेवाली फिल्म 'दोस्ताना ' के लिए 2 गाने की रिकॉर्डिंग की है.इन गानो को लेकर चिंटू सहित टीम के सभी लोग काफी उत्तसाहित है.
Be the first to comment