दोस्तों अपनी देसी स्टाइल में बनी रेसिपी की कुछ अलग ही बात होती है, हम टमाटर की चटनी कई तरीके से बनाते है,लेकिन आग पे भुने टमाटर में जो एक स्मोकी फ्लेवर आता है उसके स्वाद का क्या कहना, मैक्सिकन सालसा की रेसिपी भी टमाटर को भून के बनाते है लेकिन उसमे शिमला मिर्च प्याज और लहसुन को रोस्ट करके पीस के डालते है, जो कई लोगो को पसंद नहीं आती है, इन सभी बातो को धियान में रखते हुए मैंने इस चटनी को बिलकुल देसी तरीके से बनाया है, और मुझे आप लोगो से यही उम्मीद है की आप को ये रेसिपी काफी पसंद आएगी, आप बने रहे मेरे चैनल के साथ धन्यबाद
Be the first to comment