RGPV ने 23 जुन से होने वाली अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए नियम जारी कर दिए। छात्रों को 50 मिनिट पूर्व केंद्र पर उपस्थित होना होगा। छात्रों की थर्मल सकेनिग की जाएगी जिसका तापमान अधिक होगा। उसे परीक्षा देने हेतु प्रवेश नही मिलेगा। विद्यार्थी परीक्षा देने के पहले ओर बाद में कही भी समूह में इकठ्ठे नही हो सकेंगे। छात्रों को मास्क और सेनेटाइजर लाना आवश्यक होगा। सभी छात्रों को दूरी बनाए रखनी होगी ।फीस का भुगतान आन लाइन करना होगा। कोई छात्र किसी कारणवश परीक्षा नही दे सका तो उनके लिए।विश्वविद्यालय जुलाई अगस्त में अलग से परीक्षा का आयोजन करेगा।
Be the first to comment