कानपुर: DM को संस्था द्वारा 2500 माक्स व 25 लीटर सैनेटाइजर भेट किया

  • 4 years ago
कोविड-19 महामारी से लगातार लोगों को जागरूक करते हुए समाज सेवा का कार्य कानपुर इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर इंडस्ट्री संस्था द्वारा किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज इनरव्हील कानपुर की प्रेसिडेंट सिम्मी मदान,सेक्रेटरी ऋतु महेश्वरी,रश्मि कपूर तथा वंदना मालनी ने आज फ्रेंट लाइन कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा केलिए 2500 माक्स तथा 25 लीटर सैनेटाइजेशन जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय को भेंट किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में सभी लोगो को इस बात को ध्यान में रखना है कि उन्हें अपना दैनिक कार्य करते हुए लोगो से सोशल डिस्टिसिंग रखते हुए कार्य करना है, क्योंकि कोरोना की वैक्सीन सोशल डिस्टेंसिंग ही है, बिना मास्क के कोई भी अपने घरों से न निकले यह नियम आपके परिवार और समाज के लिए हितकर है।

Recommended