निर्धन बच्चों को सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन द्वारा पोषक आहार वितरित किया गया

  • 4 years ago
सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी द्वारा भारत माता बाल पोषण योजना के अंतर्गत आज लहर की देवी के समीप झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे निर्धन बच्चों को पोषक आहार जैसे कि दूध, दलिया, केले आदि का वितरण किया गया। कोरोना संक्रमण काल में निर्धन परिवारों में बच्चों को उचित पोषक आहार नहीं मिल रहा है और भारत में हर पांचवा बच्चा कुपोषित होता है। इसी कमी को पूरी करने के उद्देश्य से संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य निर्धन बच्चों को पोषक आहार देने के लिए संकल्पित हैं। मासूम बच्चे दूध पीकर बहुत खुश होते हैं जिसे देखकर हमें भी संतोष की अनुभूति होती है। संस्था का सभी से आग्रह है कि इस मुहिम में जुड़कर समाज में बच्चों को कुपोषण से बचाने में सहयोग करें। संस्था में इस योजना से जुड़ने के लिए 9839281700 पर संपर्क करें। संस्था पदाधिकारी अध्यक्ष मिथिलेश बाजपेई, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, सेक्रेटरी विक्रम सिंह, कोऑर्डिनेटर राहुल कंचन भारत माता बाल पोषण योजना का संचालन करते हैं। जिसमें प्रत्येक दूसरे और चौथे रविवार को निर्धन बच्चों में पोषक आहार का वितरण किया जाता है। संस्था महिला सदस्य गीता सिंह, प्रीति तिवारी, नीतू वर्मा, कनिका जैन आदि मातृत्व भाव से छोटे बच्चों के लिए पोषक आहार बनाती एवं वितरित करती हैं।