गढ़ी पुख़्ता पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सहित 01 चोर गिरफ्तार

  • 4 years ago
सुबह थानाक्षेत्र गढ़ीपुख्ता के ग्राम ताना से सूचना प्राप्त हुई थी कि वहां मंदिर में रखी हुई एक मूर्ति को किसी असामाजिक व्यक्ति द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। घटना के संबंध में मंदिर के प्रबंधक महंत अमन गिरी निवासी ग्राम ताना थाना गढीपुख्ता जनपद शामली की तहरीर के आधार पर थाना गढ़ीपुख्ता पर अज्ञात के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा थानाध्यक्ष गढीपुख्ता के नेतृत्व में अनावरण हेतु एक टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही एस0ओ0जी0 और सर्विलांस को इस कार्य में मदद हेतु लगाया गया था। आज परिवार को पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी थानाभवन के पर्यवेक्षण में थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले अभियुक्त अरुण को अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस तथा चोरी की एक स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किये जाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में दिनांक 11.05.2020 को गाँव ताना में मन्दिर में मूर्ति क्षति पहुंचाए जाने में स्वयं के अलावा अपने दो साथियों कल्लू व पप्पू के शामिल होना स्वीकार किया है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

Recommended