Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
मा. उच्यन्यायालय के आदेश पर भरथना विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मल्हौसी में विकास कार्यो में हुए लम्बे घोटाला की दूसरे चरण की जांच दौरान ग्राम नगला चन्दनपुर में पक्ष विपक्ष के मध्य हुई कहा सुनी के चलते जांच प्रभावित हो गई। जिसपर विकास भवन इटावा से पहुँचे जांच अधिकारी ब्रजभूषण अम्बेड अपनी टीम के साथ भरथना विकास खण्ड कार्यालय में उक्त घटना क्रम से अवगत कराते हुए मुख्यालय लौट गये। हालाँकि जांच टीम ने मंगलवार की प्रातःही गांव पहुँच कर पंचायत घर मे सोशलडिस्टेंशिंग का पालन कराते हुए सामूहिक बैठक कर शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर ग्रामीणों की समस्या सुनी और ग्राम पंचायत के ग्राम नगला मुलू मल्हौसी के शिकायतकर्ता ब्रजेन्द्र कुमार के शिकायती प्रार्थना पत्र की स्थलीय जांच करने पंचायत के ग्राम नगला छोटे व नगला वाले पहुँच गये। यहाँ क्रमशः नगला छोटे में ग्यारह सरकारी आवासों में सात अपात्र आवास देने व नगला वाले में कुल सोलह सरकारी आवास में नौ अपात्र आवास की जांच की गई। इसी क्रम में जांच अधिकारी ब्रजभूषण अम्बेड अपनी टीम के साथ जैसे ही पंचायत के मजरा ग्राम नगला चन्दनपुर में सरकारी आवासों की जांच करने पहुँचे और पहले ही आरोपित अपात्र आवास की जांच करना शुरू की। इसी बीच पक्ष विपक्ष के मध्य कहा सुनी के बीच धक्का मुक्की के साथ गली गलौज हो गई। जिसके कारण मा. उच्यन्यायालय के आदेश पर शुरू हुई दूसरे चरण की जांच प्रभावित हो गई। जिसपर जांच टीम आदी अधूरी जांच कर वापस मुख्यालय लौट गई। जांच के दौरान पक्ष विपक्ष के मध्य हुई कहासुनी, धक्का मुक्की, गली गलौज के बाद दोनों ही पक्षों ने कोतवाली पुलिस में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर एक दूसरे के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाने का दावा किया है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended