मिशन मुस्कान स्कूल एवं आरोग्यधाम के तत्वाधान में पिछले 9 दिनों से चल रहे खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आज समापन गंगा दशहरे के अवसर पर चुन्नी गंज स्थित ब्रह्मदेव मंदिर के बाहर भगवान का भोग लगाकर गरम गरम खिचड़ी 1000 से अधिक लोगों को वितरित करके किया गया। इस अवसर पर श्री कृष्ण दीक्षित एवं आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर हेमंत मोहन ने कहा कि लौक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए इस प्रकार के भोज का आयोजन पिछले 9 दिनों से किया जा रहा है सर्वप्रथम खिचड़ी का भोग ब्रह्मदेव मंदिर में भगवान को प्रसाद खिलाकर किया गया इसके साथ ही साथ वहां पर प्रमोद पांडे,अंकित शुक्ल,अमित शुक्ल,शिवम खन्ना,अनूप चौधरी समेत अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Be the first to comment