दहेज के कारण मारपीट कर पत्नी को घर से निकाला

  • 4 years ago
जनपद शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद के ग्राम पंचायत गुनारा निवासी गुड्डू सुपुत्र इसरार ने अपनी पुत्री की शादी लगभग नौ महा पूर्व बड़े धूमधाम से गांव के ही निवासी नेकसे पुत्र बाके के सुपुत्र शमजुल हसन के साथ की थी। शादी के बाद से ही लगातार सास नूर चश्मा पत्नी नैक्से देवर रमजुल हसन ने दहेज के खातिर मारपीट शुरू कर दी थी। इसको लेकर कई बार चंद लोगों ने इसका फैसला भी किया। लेकिन हद जब हो गई जब गुरूवार को सास देवर पति और ससुर ने युवती को मारपीट कर दहेज लाने को घर से निकाला। जिस से दुखी होकर पिता गुड्डू ने जलालाबाद कोतवाली पहुंचकर अपनी सूचना दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मेडिकल के लिए भेजा जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में मेडिकल प्रशिक्षण किया गया। इसके बाद अभी तक कोई भी उचित कार्यवाही संज्ञान में नहीं लाई गई है। ऐसा पीड़ित गुड्डू ने मीडिया को बताया के जब से कोतवाली जलालाबाद में शिकायत दर्ज करवाई। तब से कई दबंग लोग उनका साथ देते हुए हमसे हमलावर हुए और कहां की शिकायत वापस नहीं लोगे तो तुम्हारे परिवार का नामोनिशान मिटा देंगे। इससे प्रतीत होता है कि प्रार्थी पति दबंग लोगों से जान माल का खतरा भी है। यह भी बताया कि हमारे साथ लोग कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिसके जिम्मेदार लड़की के ससुराल पक्ष व उनके सहयोगी गण होंगे।

Recommended