Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते लाॅक डाउन के बीच शुरू हुए पवित्र रमजान के बाद सोमवार को ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जा रहा हैं। वहीं लाॅक डाउन लगने के कारण ईद उल फितर की नमाज लोगों ने अपने-अपने घरों में अदा की। डीएम जसजीत कौर, एसपी विनीत जायसवाल ने ईद-उल-फितर के त्यौहार के मद्देनजर कैराना नगर का भ्रमण किया। दोनों अधिकारियों ने चौंक बाजार, मेंढकी दरवाजा, ईदगाह, इमाम गेट, कांधला तिराहे पर पहुंचकर लोगों से बात की। वहीं डीएम एसपी ने लोगों मिलकर ईद उल फितर की बधाई दी। इस दौरान डीएम ने कई स्थानों पर लोगों से मिलकर लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग कापूर्णतः पालन करने की अपील की। इसके अलावा एसडीएम देवेंद्र सिंह, सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा सुबह से ही ईद के त्यौहार के मद्देनजर नगर में सभी स्थानों पर पैदल घूमते रहें तथा लोगों से घरों में रहने की अपील करते रहे। इसके अलावा नगर की प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं ईद के दृष्टिगत केवल दूध व मिठाई की दुकानों को खोलने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended