Paatal Lok: और बढ़ीं अनुष्का शर्मा की मुश्किलें, अब इस सीन के खिलाफ भाजपा विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

  • 4 years ago
mla-nand-kishore-filed-a-case-against-the-producer-of-paatal-lok-web-series-anushka-sharma

गाजियाबाद। वेब सीरीज पाताल लोक दर्शकों के बीच काफी चर्चाओं में है साथ ही अब ये वेब सीरीज विवादों में भी आ गई है। दरअसल, शो की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के विरुद्ध पाताल लोक वेबसीरीज के माध्यम से सनातन धर्म की गलत छवि पेश करने का आरोप लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लगाया है। साथ ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करता हुए अनुष्का शर्मा पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की हैंl बता दें कि इसस पहले 'पाताल लोक' वेब सीरीज के एक सीन में गोरखा समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस वकील वीरेन सिंह गुरुंग की तरफ से भेजा गया है।

Recommended