Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/25/2020
नीमच शहर के स्कीम नम्बर 7 में स्थित शंकर ऑइल मिल में आज अचानक भयानक आग लग गई। आग कितनी भयानक थी, इसका अंदाजा आग की दूर से दिखने वाली ऊंची लपटों से ही चल रहा था। जब इनकी जानकारी आस पास के रहवासियों ने कंटेन्मेंट एरिये में ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी गजेंद्र सिंह चौहान और पुलिसकर्मियों को दी जिसके बाद कंट्रोलरूम को सूचना दी गई और मोके पर फायरब्रिगेड पहुची है। लेकिन आग काफी ज्यादा लगने के चलते फायरब्रिगेड के लोगो को मशक्कत करना पड़ रही है। आग को बढ़ते देख और भी फायरब्रिगेड बुलवाई गई है। फिलहाल आग के लगने का कारण पता नही चला है पर आग विकराल रूप लेती जा रही है शंकर ऑइल मिल एक बड़ा प्लांट है और यहा आग पर काबू जल्द नही पाया गया होता तब बड़ा नुकसान प्लांट सहित आस पास के क्षेत्र में हो सकता था। जिसे लेकर लोग दहशत में,खबर लिखे जाने तक दो से ज्यादा फायरब्रिगेड मोके पर आग बुझाने के काम मे लगी है,लेकिन प्लांट का में गेट विकराल होती आग के चलते खुल नही पा रहा था।जिसके चलते आग बुझाने में परेशानी आई।

Category

🗞
News

Recommended