कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए देश में 22 मार्च से लॉक डाउन चल रहा है. लॉक डाउन के शुरुआती दिनों में अत्यंत जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने फैक्ट्रियां और दफ्तर बंद रहे. हालांकि अब चौथे चरण में सरकार ने कई सारी छूट दी है जिसके अंतर्गत दफ्तरों में भी अब एक तय सीमा के साथ कर्मचारियों को आने की इजाजत दे दी गई है .हालांकि बहुत से कर्मचारी अब भी अपने घरों से ही दफ्तर का काम निपटा रहे हैं . घर से काम करने के कई सारे फायदे भी होते हैं जैसे कि अपनी मर्जी के मुताबिक काम का शेड्यूल तय किया जा सकता है. काम के दौरान भूख लगने पर बीच में उठकर कुछ भी खाया पिया जा सकता है और पेंट शर्ट जैसे फॉर्मल कपड़े भी नहीं पहनने पड़ते. लंबे समय तक वर्क फ्रॉम होम करने से कई कर्मचारियों की तो फॉर्मल ड्रेस पहनने की आदत ही छूट गई है. ऐसे कर्मचारियों के लंबे समय बाद दफ्तर जाने पर किस तरह की हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो सकती है ,इसे कार्टून के माध्यम से दर्शाया है हमारे कार्टूनिस्ट सुधाकर सोनी ने.
Be the first to comment