विधायक कुणाल चौधरी ने कहां मध्यप्रदेश में हो रहा है बारदान घोटाला

  • 4 years ago
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर लगाया आरोप कहा सरकार द्वारा पहले तो आधे अधूरे इंतजाम के साथ फसल खरीद शुरू करवाई गई और पहले से लॉकडाउन के कारण हताश परेशान किसान की और बढ़ायी मुश्किलें: - एक एक दाना खरीदने की बात जुमला साबित हुई। - फसल की तोल में गड़बड़ी। - बारिश से कई लाख क्विंटल फसल मंडियों में पड़ी पड़ी खराब हुई। - किसानों को फसल तुलाने 7-8 दिन बैठना पड़ा और अब अधिकतर ख़रीदी केंद्रों पर बारदानों की कमी में भी भ्रष्टाचार की गंध आ रही है जो बेहद ही चिंताजनक है। पहले से ही किसान परेशान हैं और अब उन्हें भ्रष्टाचार के जरिये लूटा भी जा रहा है।