आलोट-आखिर कब तक किसानों का गेहूं रिश्वत लेकर तोला जाएगा। शिवराज सरकार के दावे हो रहे हैं खोखले,आखिरकार किसानों को कब तक लूटा जाएगा, रिश्वत थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसा ही मामला रतलाम जिले की आलोट तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोजा खेड़ी के सोसाइटी सेक्रेटरी देव सिंह चौहान खेड़ापति हनुमान जी के यहां पर श्रीनाथ वेयरहाउस के सेक्रेटरी है किसानों से गेहूं तू लवाने के नाम पर रिश्वत मांगी पहले तो बाद में रिश्वत लेते हुए उनका वीडियो वायरल हो रहा है ऐसे में किसान जाए तो कहां जाए।
Be the first to comment