Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया में आम लूटने का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है। ये वीडियो दिल्ली के शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके के एक बाजार का है। इस वीडियो में कुछ लोग दोनों हाथों में आम भरकर भागते दिख रहे हैं। दरअसल, फलवाला इस इलाके में ठेले पर फल बेच रहा था। वह एक पेड़ के नीचे ठेला लेकर खड़ा था, ठेले के अलावा उसके तमाम फल जिनमें ज्यादातर आम थे क्रेट में भरे हुए ठेल के नजदीक ही रखे थे।
तभी वहां कुछ स्थानीय रिक्शा वाले आ गए और उन्होंने उसे जगह खाली करने को कहा। बिना वजह झगड़ा न हो इसलिए ठेले वाला अपना ठेला कहीं और लेकर चला गया और सोचा कि वापस आकर आमों के क्रेट ले जाएगा, लेकिन इसी बीच वहां से गुजरने वालों ने लावारिस आमों की पेटियां देखीं तो लूट मच गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोग आम लूट रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

#Delhi #EastDelhi #Jagatpuri

Category

🗞
News

Recommended