विमान कंपनी स्पाइसजेट की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मंगलवार को एक साथ दो तकनीकी खराबी की खबरों के बाद आज स्पाइसजेट के विमान में एक और तकनीकी खराबी की खबर सामने आ गई। मौसम संबंधी रडार काम नहीं करने पर स्पाइसजेट का एक मालवाहक विमान जो कि चीन के चोंगक्विंग जा रहा था मंगलवार को कोलकाता लौट आया है। वहीं पिछले 18 दिनों में आठ खराबी की घटनाओं के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (#DGCA) ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। #Spicejet #Flights #AviationMinistry
Be the first to comment