हर समय घर मे रहने वाले 71 साल के रिटायर्ड बैंक कर्मी आखिर कैसे हुआ कोरोना

  • 4 years ago
ये तस्वीर है बुलंदशहर के सिकंद्राबादके रहने वाले 71 साल के रिटायर्ड बैंक कर्मचारी दिनेश कुमार मित्तल की, जिनकी कल ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना के चलते मौत हो गयी।

दरअसल दिनेश कुमार मित्तल को 2 दिन पहले लूज मोशन व सांस लेने में दिक्कत हुई तो ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल मेभर्ती हो गये थे, जहां कल शाम को दिनेश कुमार मित्तल की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी, और दिनेश मित्तल की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आयी थी। रिटायर्ड बैंक कर्मी की कोरोना से मौत की खबर के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया, मोके पर पहुचे सिकंद्राबाद के सी एच सी प्रभारी ने दावा किया कि अब इलाके को सनेटाइज़ कराया जाएगा, मोहल्ले के सभी लोगो की दोबारा थर्मल स्क्रीनिंग करायी जाएगी। हालांकि मोहल्ले के लोगो की माने तो दिनेश मित्तल घर से निकलते ही नही थे, 2 बेटे व 1 बेटी विवाहित है जो देहरादून में डॉक्टर है, बड़ा सवाल यही की आखिर घर मे रहे वाले वृद्ध रिटायर्ड बैंक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण कहां से आया।बता दे बुलंदशहर में अब तक 95 कोरोना पीड़ितों में से 60 ठीक हो चुके है, 1 डॉक्टर व अब 1 रिटायर्ड बैंक कर्मी की मौत हो चुकी है जब कि 33 उपचाराधीन है।