गांव में कोरोना वालंटियर्स पर जानलेवा हमला

  • 4 years ago
फर्रुखाबाद कोरोना बालंटियर को तलवार और चाकू से हमला करके जख्मी किया गया इसके साथ ही पथराव भी हुआ जिसमे बालंटियर सहित दो लोग जख्मी हो गये पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और घायलों को मेडिकल के लिए लोहिया अस्पताल भेजा
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी आनन्द शर्मा पुत्र अशोक कोरोना बालंटियर है उन्होंने अपने गाँव में बाहर से आये तीन युवको की जानकारी पुलिस को दी जिस पर युवक बुरा मान गया आनन्द नें पुलिस में दी गयी तहरीर में कहा है कि वह राशन लेनें जा रहा था उसी समय लाल मियाँ पुत्र मौला बक्श नें उसे घेर लिया आरोपियों नें अपने साथियों के साथ धारदार तलवार और चाकू से हमला कर दिया| इसके साथ ही पथराव कर दिया जिससे हड़कंप मच गया हमले में आनन्द सहित दो लोग जख्मी हो गये
पुलिस नें सूचना मिलने पर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि घायलों को लोहिया अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा गया सीओ सिटी मन्नीलाल गौड ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है जाँच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तीनो आरोपी गुजरात से आये हुए थे पुलिस ने हिरासत मे लेकर कोरेंटाइन सेंटर भेज दिया है

Recommended