आगरा के विधानसभा खेरागढ के थाना सैयां के अंतर्गत ग्राम नगला तैजा की निवासी 13 वर्षीय नाबालिग बालिका कुसुम लोधी आठवीं की छात्रा थी जिसकी 11 मई को बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। कुछ समय बाद हत्यारे सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन हत्यारा सलमान सीतापुर जनपद का रहने वाला था जो गांव के ही शेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र रामचरण के यहां कई माह से अपना धर्म छुपाकर रह रहा था। शेर सिंह ने भी अभियुक्त को शराण दे रखी थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए भारतीय जनता पार्टी( यू.मो.) के अध्यक्ष धर्मेंद्र लोधी द्वारा फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, खेरागढ़ विधायक महेश गोयल, विधायक जितेंद्र वर्मा को ज्ञापन सौंपा। और सभी जनप्रतिनिधियों ने इस ज्ञापन पर जल्द कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। साथ ही कोई भूखा ना सोए मुहिम की पूरी टीम ने नगला तेजा की घटना मै न्यायिक प्रक्रिया के लिये धर्मेंद्र लोधी को न्याय के लिये पूर्ण समर्थन दिया। जिसमे ज्ञानेन्द्र सिकरवार, कप्तान राजपूत, चंदन राजपूत, डॉक्टर आचमन शर्मा, अंश ठाकुर, मान सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।
Be the first to comment